सम्मान, स्नेह और शुभकामनाओं के साथ सीसीएल ने दी सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई
सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव और योगदान पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित
रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्यालय में आज एक भव्य “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें जून, 2025 में मुख्यालय में कार्यरत 8 कर्मियों सहित कुल 99 कर्मियों को विदाई दी गई.

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव और योगदान पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई. इस विशेष फिल्म में कर्मियों ने अपने सेवा काल के यादगार अनुभव साझा करते हुए सीसीएल परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और कंपनी के निरंतर विकास व प्रगति की कामना की. इस दौरान सभी उपस्थित जनों ने कर्मियों के समर्पण और योगदान का हृदय से सम्मान किया.
मुख्य अतिथि सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “सीसीएल परिवार के 99 समर्पित साथियों के सेवानिवृत्त होने पर हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. अपने कंधो पर जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए उन्होंने कंपनी और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीसीएल परिवार हमेशा उनके योगदान को सम्मानपूर्वक याद रखेगा.”
निदेशक(मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी ने कहा “हमारे कई साथी आज सेवानिवृत्ति की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिन्होंने अपने श्रम, निष्ठा और कड़ी मेहनत से सीसीएल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दिया. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना करता हूँ.”
ज्ञात हो कि मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भी सेवानिवृत कर्मियों के आदर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडेय ने किया. कार्यक्रम की सफलता में कल्याण विभाग और अन्य विभागों का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का समापन सीसी एंड पीआर विभाग द्वारा तैयार की गई एक विशेष भावनात्मक प्रस्तुति के साथ की गई.
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
