शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
256 देशी शराब की बोतल जब्त
By: Ranju Abhimanyu
On

आरपीएफ के एएसआई रवि शेखर ने बताया कि रांची रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर लगातार एक्सप्रेस ट्रेन की जांच की जा रही है।े
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची के टाटीसिलवे स्टेशन से हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन की जांच के दौरान बुधवार को भारी मात्रा में 256 देशी शराब की बोतल के साथ एक आरोपित बिंदेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। बिंदेश्वर यादव पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित शफीपुर गांव का रहने वाला है।


Edited By: Ranju Abhimanyu