Palamu news: 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के अंतर्गत 'रन फॉर सेफ्टी' मैराथन का किया गया आयोजन
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाना था

पलामू: जिला परिवहन विभाग यातायात थाना एवं लेस्लीगंज थाना के संयुक्त तत्वावधान में इंजीनियरिंग कॉलेज लेस्लीगंज के विद्यार्थियों, प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के साथ मिलकर 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025' के अंतर्गत 'रन फॉर सेफ्टी' मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाना था।

इसी क्रम में, इंजीनियरिंग कॉलेज लेस्लीगंज में सड़क सुरक्षा से संबंधित 'नुक्कड़ नाटक' का भी आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, हेलमेट के उपयोग, यातायात नियमों के पालन एवं शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाटक ने दर्शकों को सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता से सोचने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी सामग्री वितरित की गई और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।