12 साल बाद घरवालों को मिली एतबरिया, ट्वीट बना माध्यम

रांची डेस्क- गुमशुदा आदिवासी एतबरिया उरांव को सुरक्षित नेपाल से रेस्क्यू (Rescue )कर झारखण्ड लाया गया है। वह लोहरदगा के भंडरा प्रखंड के मसमानो गांव की रहने वाली थी 12 साल पहले वह अपने पिता बिरसा उरांव के साथ एक ईंट भट्टे पर काम करने के लिए उत्तर प्रदेश गई थी। वहीं से वह खो गई थी (Lost)। इससे संबंधित मामला यूपी के गोरखपुर थाने में दर्ज कराया गया था। एतबरिया के पिता अब नहीं रहे। उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके लौटने की सारी उम्मीदें भी खो दी थी।

मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM के आदेश के बाद लोहरदगा की गुमशुदा आदिवासी युवती एतबरिया उरांव नेपाल से हुई एयरलिफ्ट।12 वर्ष बाद अपनी बहन से मिलकर हुई भावविभोर। मुख्यमंत्री ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का दिया निर्देश। pic.twitter.com/6z0Iec4Pp4
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 4, 2021
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एतबरिया को सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का दिया निर्देश। साथ ही कहा कि झारखण्ड सरकार मानव तस्करी से हरेक झारखंडवासी को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य ने इस खतरे को पहले ही काफी झेला है, लेकिन अब और नहीं। उन्होंने तस्करों को झारखंड से दूर रहने की चेतावनी दी है यदी ऐसा कोई ममला सामने आता है, तो उनके खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।