Koderma news: प्रमाण पत्र देकर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में छात्रों को किया गया प्रोत्साहित
अपने पढ़ाई से लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करते रहें: प्राचार्य
.jpg)
कोडरमा: प्रत्येक छात्र में एक निश्चित प्रतिभा होती है और इसी बात का ध्यान रखते हुए मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा प्रथम से पंचम तक के वैसे छात्र जिन्होंने दिसंबर महीने में अपने शिष्टाचार का पालन किया, वार्तालाप के लिए अंग्रेजी भाषा को ही माध्यम बनाया। जिनकी दिसंबर महीने में शत- प्रतिशत उपस्थिति रही एवं वैसे छात्र जिन्होंने विद्यालय पोशाक साफ सुथरे ढंग से पहन अपने व्यक्तित्व का परिचय दिया,उन्हें विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

निश्चय ही इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों में सुधारात्मक परिवर्तन की अपेक्षा की जा सकती है।
कक्षा प्रथम अ से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले छात्रों में आन्या सिंह, अर्णव सेन गुप्ता, आशि कुमारी, अनिकेश कापसी और शैली प्रिया रहे ।कक्षा प्रथम ब से आश्वी राणा, कृष्ण राणा, श्वेता प्रिया सिंह, कुमारी अवंतिका और मानस राज ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय से प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम क्रमशः प्रणव कुमार, अवनि कुमारी ,पर्वनीत कौर, वंश कुमार एवं सात्विक पांडे रहे वहीं द्वितीय ब से आराध्या कुमारी, अमोली मोदी, पीहू मौर्य, सत्यम राज और सत्यम कुमार ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
कक्षा तृतीय अ से प्रमाण पत्र प्राप्त करनेवाले छात्रों में लक्ष्य दारूका, अजितेश मधु, समृद्धि हार्दिक, आदित्य पटेल और अवनी प्रिया रहे। कक्षा तृतीय ब से मेहविश अली, एकाग्र परवार, ऋषित भोजनवाला, के आयुषी राज एवं आकांक्षा कुमारी ने प्राचार्य के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
इसके साथ ही चतुर्थ से प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र आराध्या हीसरिया, अनुष्का कुमारी, कौशिक कुमार, नैतिक अवध्या और आयात प्रवीण एवं कक्षा चतुर्थ ब से प्रमाण पत्र करने वाले छात्रों में पंकज कुमार, स्वाती जैन, आदित्य अनय,अग्नेश कुमार और अमायरा जावेद थे। वही कक्षा पंचम ए से प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र आयुष्मान प्रकाश, शिवम कुमार, अमृत कौर, भाग्यश्री एवं आशि केशरी थे। कक्षा पंचम ब से राजन कुमार, लेवेश अग्रवाल, वैष्णवी राणा, उज्जवल कुमार और काव्य ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया
प्रमाण पत्र देने के पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं अन्य छात्रों से कहा कि आपका नाम भी इस सूची में आ सकता है बस जरूरत है कि आप विद्यालय में शिष्टाचार का पालन करते हुए अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने कार्यों से तथा अपने पढ़ाई से लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करते रहें। विद्यालय निदेशिका श्रीमती संगीता शर्मा ने भी इन सभी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाइयां दी एवं विशेष रूप से अपने वार्तालाप में अंग्रेजी भाषा को शामिल करने पर जोर दिया