Koderma News: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कैंप के छठे दिन विभिन्न प्रतियागिताओं का आयोजन
शिविर में आये छात्रों को दिए गए कई महतवपूर्ण टिप्स

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर के डिप्टी कैंप कमांडेंट सीके दुबे के द्वारा नेशनल इंटीग्रेशन लाइफ इन आर्म्ड फोर्स पर विशेष व्याख्यान दिया.
कोडरमा: 12 दिवसीय नेशनल कैंप ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत-1’ के छठे दिन भारत के विभिन्न राज्यों के अंतर्गत जम्मू एंड कश्मीर लद्दाख बिहार एंड झारखंड से आए 600 एनसीसी छात्रों ने सुबह की शुरुआत पीटी और योग से की. इसी के साथ कैंप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में एनसीसी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान बेंगलुरु से आई एक्स्पा ग्रुप (एनसीसी एक्सचेंज पार्टिसिपेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) की टीम लीडर पूजा और हितेंद्र ने एनसीसी छात्रों को आत्मविश्वास और स्पष्ट अभिव्यक्ति का विकास भारत के युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने एवं पूर्व एनसीसी छात्रों के लिए एक मंच बनाने अंतर्राष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देने, सेल्फ एनालिसिस क्रिटिकल थिंकिंग जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों पर विस्तृत व्याख्यान एवं कार्यशाला के माध्यम से एनसीसी छात्रों को प्रेरित किया.

45 झारखंड बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार के द्वारा एनसीसी छात्रों के रखरखाव स्वास्थ्य संबंधित कार्यों पर प्रमुखता से ध्यान रखा जा रहा है. मौके पर व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर एवं शिविर के नोडल पदाधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार आलोक कुमार, सूबेदार एएन ठाकुर, सूबेदार सुदीप सरकार, सूबेदार चंद्रहास, सूबेदार घसीटाराम एवं 45 झारखंड बटालियन के समस्त परमानेंट इंस्ट्रक्टर एवं 45 झारखंड बटालियन के समस्त कार्यालय कर्मचारीगण नेशनल लेवल कैंप ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को सफल बनाने में अपना अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.