Koderma News: सुखदेव प्रसाद सिंह के निधन पर मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर किया सम्मान
By: Kumar Ramesham
On
कोडरमा के डोमचांच स्थित मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी में सेवानिवृत्त शिक्षाविद् सुखदेव प्रसाद सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया और उनके दिखाए आदर्श मार्ग पर समाज और शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प लिया।
कोडरमा: मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी परिवार, डोमचांच में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षाविद् सुखदेव प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी पवित्र आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। सिंह का निधन शिक्षा जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है। उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया तथा अनेक विद्यार्थियों के जीवन को दिशा दी।

Edited By: Mohit Sinha
