Koderma News: डोमचांच में निकला तिरंगा यात्रा, विधायक डॉ नीरा यादव समेत अन्य लोग हुए शामिल

Koderma News: डोमचांच में निकला तिरंगा यात्रा, विधायक डॉ नीरा यादव समेत अन्य लोग हुए शामिल
विधायक डॉ नीरा यादव समेत अन्य लोग

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डोमचांच युवा शक्ति- एक नई सोच की पूरी टीम द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डोमचांच के लगभग 35 विद्यालयों ने अपने बच्चों के साथ उपस्थित होकर झांकियों का प्रदर्शन किया।

कोडरमा: रविवार को युवा शक्ति एक नई सोच के द्वारा डोमचांच में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान से शुरू हुई जो पूरे डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र व डोमचांच भ्रमण किया। इस तिरंगा यात्रा में प्रत्येक साल डोमचांच में शहीदों के याद में तिरंगा यात्रा निकाली जाती है जिसमें डोमचांच के 35 स्कूलों ने भाग लिया स्कूल मॉडल एकेडमी, श्री महेश एकेडमी, इंस्पायर्ड विजन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, मंथन नेशनल स्कूल, संत अरविंद एकेडमी, सन साइन एजुकेशन, ग्रिजली पब्लिक स्कूल, उमा भारती हाई स्कूल, संत अरविंद एकेडमी, लक्ष्य कॉन्वेंट, संत पॉल पब्लिक स्कूल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय आदि के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय व वंदे मातरम् से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कई लोगो ने इस तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। तिरंगा यात्रा करीब पांच किलोमीटर लम्बी तक देखी गई। तिरंगा यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई। मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह  प्रमुख डॉ सत्यनारायण यादव, भाजपा नेता रमेश सिंह, राजद जिला अध्यछ महेंद्र यादव जिप सदस्य शांति प्रिया  मयंक कुमार, समाजसेवी उमेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुजीत मेहता, प्रदीप सिंह, मॉडल एकेडमी निदेशक संगीता सिन्हा रंजीत मेहता, गणेश कुमार, श्री महेश एकेडमी के सुनील सिन्हा, जय प्रकाश सिंह, मिथिलेश यादव, अमरदीप कुमार,संगीता सिन्हा,  विश्वजीत बनर्जी, किशोर सिन्हा  पंकज कुमार, गणेश कुमार, बलराम वर्मा आदि मौजूद थे। 

जीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तिरंगा यात्रा में किया शानदार प्रदर्शन

 जीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शहीदों की धरती डोमचांच में आयोजित ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में अपने झांकियों से पूरे डोमचांच वासियों का मन मोहा। बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डोमचांच युवा शक्ति- एक नई सोच की पूरी टीम द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डोमचांच के लगभग 35 विद्यालयों ने अपने बच्चों के साथ उपस्थित होकर झांकियों का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में जी. एस. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अलग अलग झांकियां प्रस्तुत करते हुए भारत माता, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, खासकर रानी लक्ष्मी बाई के वेशभुशे में छात्राओं की टोली ने लोगो को आकर्षित किया। जी.एस. पब्लिक स्कूल व युवा शक्ति की टीम के बैनर तले यह कार्यक्रम कराने को लेकर उनकी प्रशंसा की व सभी बच्चों की खूब तारीफ की। निदेशक नितेश कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए युवा शक्ति की पूरी टीम को अपना धन्यवाद दिया और कहा तिरंगा यात्रा से सभों में देश के प्रति अटूट प्रेम व लोगो के प्रति सद्भाव देखने को मिलता है। उन्होंने स्कूल के बैंड टीम के सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी प्रशंसा की एवं कहा कि उनके  बैंड की तारीफ पूरे शहर में होती है व लोगो को इसका इंतजार रहता है। विद्यालय के उपनिदेशक नीरज सिंह ने भी पूरे जोश के साथ बच्चों के कदम के साथ अपने कदम मिलाये व उनके द्वारा बोले गए अलग अलग नारों में अपना साथ दिया। तिरंगा यात्रा में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं  तथा बच्चों ने अपनी भागीदारी निभायी।

11 सौ फलदार पौधों का हुआ वितरण

बैजनाथ प्रसाद स्नेही महाविद्यालय के द्वारा तिरंगा यात्रा में आये अतिथियों, स्कूल और कोचिंग संस्थानों के बीच 1100 फलदार पौधो का वितरण किया गया। इंजीनियर प्रेमांशु कुमार ने पौधों का वितरण करते हुए लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ पौधों को लगाने पर जोर दिया।

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Palamu News : भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान और कोल माइंस प्रतिनिधियों के ग्रीवांसेज पर हुई विस्तृत चर्चा
वित्त मंत्री ने पेश किया 7721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट, विपक्ष ने की नारेबाजी
Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से वीबीयू कुलपति की मुलाकात, स्वलिखित पुस्तक भेंट
Dumka News: रोजगार सृजन और कौशल विकास पर उपायुक्त ने की विस्तृत बैठक
गोवा हादसे में झारखंड के तीन युवाओं की मौत, शव पहुंचा रांची एयरपोर्ट
वंदे मातरम् के 150 वर्ष: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में याद किए देशभक्ति के प्रेरक पल
पश्चिम बंगाल में बाबरी मुद्दा सोची-समझी रणनीति: गिरिराज सिंह
जनता विकास चाहती है, इसलिए ऐसा जनादेश मिला: दिनेश लाल ‘निरहुआ’
Palamu News: बच्चे के इलाज के बहाने महिला से दुष्कर्म, क्लीनिक संचालक गिरफ्तार
Ranchi News : जेसीआई चुनाव संपन्न, अभिषेक जैन बने टीम 2026 के अध्यक्ष, साकेत अग्रवाल सचिव
गिरिडीह में उपेंद्र यादव की संदिग्ध मौत से तनाव, ग्रामीणों का सड़क जाम जारी