Koderma News: रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज ने किया ग्रीन हर्टफुलनेस रन का आयोजन
फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर किया गया कार्यक्रम
By: Kumar Ramesham
On

कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत आयोजित हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को फिट रहने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था.
कोडरमा: रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा ग्रीन हर्टफुलनेस रन का आयोजन किया गया. जिसमें बीटेक व डिप्लोमा के छात्र-छात्राएँ व शिक्षक, स्टॉफ समेत लगभग 150 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत आयोजित हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को फिट रहने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था. रन की शुरुआत आर.आई.टी. के निर्देशक डॉ. विशाल कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गई. रन में प्रथम स्थान अध्धीर यादव, डिप्लोमा फर्स्ट ईयर, द्वितीय स्थान रविन्द्र कुमार, डिप्लोमा फर्स्ट ईयर व तृतीय स्थान सुजीत कुमार यादव, बी.टेक. फर्स्ट ईयर रहे.

Edited By: Subodh Kumar