Koderma News: सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक मो इम्तियाज़ अंसारी का निधन
By: Kumar Ramesham
On
जानकारी मिलने पर प्रखंड के शिक्षक संघ के लोग बगोदर पहुंचे तथा रोते बिलखते परिजनों को ढाढस बंधाया, हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
कोडरमा: मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह पंचायत अंतर्गत बांसडीह मे संचालित उत्क्रहमित मध्य विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक मो इम्तियाज़ अंसारी का निधन सोमवार की सुबह सड़क हादसे मे हो गया। वे रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के निवासी थे। रक्षाबंधन की छुट्टी के बाद ड्यूटी के लिए बाइक से बांसडीह स्थित अपने विद्यालय लौट रहे थे। जानकारी अनुसार सोमवार को गोला स्थित अपने घर अपने विद्यालय आने के क्रम मे बगोदर प्रखंड के ढ़िबरा और करम्बा के बीच हेठली पुल के समीप जैसे ही पंहुचे सड़क किनारे स्थित पुराना बरगद का पेड़ अचानक उनके ऊपर गिर गया जिससे बाइक समेत वे उसमे दब गए और उनकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी।

Edited By: Hritik Sinha
