Koderma News: ट्रक की चपेट में ऑटो के आने से एक व्यक्ति की मौत
बुधवार को कोडरमा थाना अंतर्गत चंद्रोडीह के समीप मिनी ट्रक के चपेट में आने से ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोविंदपुर बिहार निवासी 30 सुरेश तूरिया (पिता रामेश्वर तुरिया), 23 वर्षीया सबिता देवी (पति पिंटू तुरीया), 40 वर्षीय जालिम तुरीया (पिता बाढ़ो तुरीया) और 14 वर्षीय संदेश कुमार (पिता सुरेश तुरीया) ईंट भट्ठा से काम करने जयनगर की ओर से कोडरमा की ओर आ रहे थे।
Koderma News: बुधवार को कोडरमा थाना अंतर्गत चंद्रोडीह के समीप मिनी ट्रक के चपेट में आने से ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
