Koderma News: मारवाड़ी महिला समिति ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
बेटियों को सही दिशा में ज्ञान देना समय की जरुरत: संगीता शर्मा
कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान पर प्रकाश डाला।
कोडरमा: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति झुमरी तिलैया शाखा के तत्वावधान में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह श्री अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और गुरु मंत्र से हुआ, जिसका संचालन समिति की उपकोषाध्यक्ष सुधा पचीसिया ने किया। विक्टर क्लासेस की छात्राओं अर्पण कुमारी एवं दिव्या कुमारी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह की शुरुआत को यादगार बना दिया।

समारोह में वक्ताओं ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को समाज और राष्ट्र की प्रगति का आधार बताया। संगीता शर्मा ने कहा कि बेटियों को सही दिशा में ज्ञान देना समय की आवश्यकता है। समिति की अध्यक्ष उषा शर्मा एवं उपाध्यक्ष उमा बजाज ने बच्चों को कुरीतियों से दूर रखने और सही शिक्षा देने पर बल दिया। वहीं सचिव पायल पंकज जोशी एवं उपसचिव कविता पिलानिया ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
समिति की कार्यकारिणी सदस्याएँ पूनम सहल और अंजू लढ्ढा ने भी बच्चों की शैक्षणिक उन्नति में सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान पर प्रकाश डाला।
अंत में आपसी मेलजोल और आनंद के साथ समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
