Koderma News: श्री दिगंबर जैन विद्यालय में खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
रेफरी के रूप में झारखंड राज्य के खिलाड़ी नवाज दिलशान और डोली कुमारी की देखरेख में प्रतियोगिता की गई l
कोडरमा: आज खेल दिवस के अवसर पर श्री दिगंबर जैन विद्यालय में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के चारों सदन आदिनाथ, पारसनाथ, चंद्रप्रभु और महावीर हाउस के सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l

रेफरी के रूप में झारखंड राज्य के खिलाड़ी नवाज दिलशान और डोली कुमारी की देखरेख में प्रतियोगिता की गई l विजेता प्रतिभागी को विद्यालय संयोजक सुनील जैन छाबड़ा एवं पीयूष जैन ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया और कहा कि जीवन में खेल कुद का होना अति अनिवार्य है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी होना आवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यालय के हेड सुपरवाइजर मुरारी सर, शिक्षक अभिषेक जैन शास्त्री, बसंत कुमार, एकता जैन, सौम्या जैन, चांदनी, ममता जैन, प्रतिक्षा सिंह, सतीश कुमार, शुभम दारूका, सोनल जैन, मानसी जैन, हाजरा खातून, सुप्रिया गौरव, कुमारी उजाला, सूरज कुमार, कोमल बरनवाल, ऋतु जैन, जूही, सोनम, विनय गिरी, बृजेश कुमार, सानिया, अंजली कुमारी, प्रियंका जैन, निकिता कुमारी, मुस्कान, चौरसिया सर एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे l
