Koderma News: गुरपा स्टेशन पर जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव शुरु
इस ठहराव से क्षेत्रीय यात्रियों को अब और अधिक सुविधा प्राप्त होगी
By: Kumar Ramesham
On
कोडरमा: गुरपा स्टेशन पर जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री तथा सांसद जीतन राम मांझी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर धनबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रतिदिन सायं 19:29 बजे गुरपा स्टेशन पहुंचेगी और 19:31 बजे प्रस्थान करेगी। जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस सुबह 07:16 बजे गुरपा स्टेशन पहुंचेगी तथा 07:18 बजे आगे की यात्रा पर रवाना होगी।

Edited By: Hritik Sinha
