Koderma News: आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट के पदस्थापना समारोह का शिव वाटिका में आयोजन
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव हुयीं शामिल
विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि ट्रस्ट के पदाधिकारी खुद कष्ट में होकर दूसरों के कष्ट को दूर करने का काम कर रहे हैं. पहले कैंसर के मरीजों को जिले से बाहर जाकर किमो लेने की काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. जिले में कीमोथेरेपी सेंटर की शुरुआत कर संस्था ने उन्हें काफी बड़ी राहत प्रदान की है.
कोडरमा: कैंसर सर्वाइवर्स के द्वारा कैंसर मरीजों को उचित मार्गदर्शन देते हुए उनके इलाज में सहयोग करने के उद्देश्य से जिले में संचालित आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट के सत्र 2024-26 के पदाधिकारीयों का पदस्थापना समारोह शिव वाटिका में आयोजित की गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी सुरेश झांझरी उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के पदाधिकारीयों के द्वारा बुके देकर किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अरुण मिश्रा ने अपने सत्र का रिपोर्ट प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने अपने सत्र के पदाधिकारी और सदस्यों के कार्यों की सराहना की एवं नए सत्र के पदाधिकारीयों को कैंसर के मरीजों की बेहतरी के क्षेत्र में कार्य के लिए शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम के दौरान पिछले सत्र के पदाधिकारी और सदस्यों को उनके द्वारा किए गए सेवा के उत्कृष्ट कार्यो के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष ने नए सत्र के अध्यक्ष संजय शर्मा को पद सौंपते हुए पद की जिम्मेदारियां और कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का शपथ दिलाया. इसके बाद नए सत्र के उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव ज्ञान रंजन, कोषाध्यक्ष राजीव दिवान, संयुक्त सचिव अनूप कुमार, सह कोषाध्यक्ष विवेक सहल, सदस्य रंजीत चौधरी, अंजना जैन ,ललिता देवी ने अपने पद और कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन की शपथ ली.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट लोगों की सेवा में जिस तरह से आगे बढ़ रहा है यह निश्चित तौर पर दूसरों के लिए बड़ी प्रेरणा स्रोत है. ट्रस्ट के पदाधिकारी खुद कष्ट में होकर दूसरों के कष्ट को दूर करने का काम कर रहे हैं. पहले कैंसर के मरीजों को जिले से बाहर जाकर किमो लेने की काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. जिले में कीमोथेरेपी सेंटर की शुरुआत कर संस्था ने उन्हें काफी बड़ी राहत प्रदान की है. उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से कैंसर के मामले रोज बढ़ रहे हैं उसको लेकर लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. बाजार में खाद्य सामग्रियों में बड़ी मात्रा में मिलावट देखी जा रही है. जो स्वास्थ्य के लिए काफी घातक है.
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरुण मिश्रा के द्वारा रचित जीत तो चुके हैं हमको कौन रोक सका है गाने पर आरिणी भदानी की शानदार प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सुरेश झांझरी ने कहा कि आवर हैप्पी फैमिली के मार्गदर्शन से कैंसर के मरीजों को काफी हिम्मत मिलती है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नए सत्र के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि जिस सोच और उद्देश्य के साथ इस ट्रस्ट का गठन किया गया है, उसको आगे बढ़ाने में वह अपनी टीम के साथ पूरे निष्ठा से कार्य करेंगे.
ट्रस्ट में एसोसिएट मेंबर के लिए डॉ.कुमार प्रभास, डॉ. नीरा यादव, डॉ. नरेश पंडित, डॉ. चेलना जैन, डॉ. वीरेंद्र कुमार, सी. ए. वंदना अग्रवाल, सिद्धार्थ झांझरी, महेश दारूका,उदय सोनी,राजेश शर्मा,कैलाश चौधरी,नवीन राजगढ़िया,पदम सेठी जैन,सुशील छाबड़ा, माला दारूका,विमला देवी जैन,संगीता शर्मा,अनिल लोहानी, दीप्तेश सिंह,रत्नेश प्रसाद, साहिल भदानी,सुनील बड़गवें,विनय कुमार सिंह,सीमा शहल,अमित कुमार,विजय कुमार, सुजीत लोहानी ,प्रदीप कंदोई, जितेंद्र टिबडेवाल,अशोक कुमार बरनवाल, नरेंद्र सिंह बनाए गए हैं. कार्यक्रम का संचालन अंकिता एकघरा, श्रेया सेठ व धन्यवाद ज्ञापन सचिव ज्ञान रंजन के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, अरुण ओंझा, कमल दारूका, यशपाल सिंह गोल्डन, अजय अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, संतोष सिन्हा,गुलशन कुमार,संदीप जैन,नवीन जैन,नवीन चौधरी, सुधीर सेठ, कुंदन कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित कई गण्यमान लोग मौजूद थे .
