KODERMA NEWS: जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है
मामले की जानकारी देते हुए घायल इसराइल अंसारी, पिता असगर अंसारी ने बताया कि बिरजामु में उनकी एक पुस्तैनी जमीन है, जिसपर उनका परदादा, दादा व अब उनके पिता व उनका कब्जा है। बीते दो वर्ष पहले उन्होंने उस जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब वे मकान बना रहे थे, तभी से मंसूर मियां और उसके भाई लोगों ने जबरन उस भूमि को अपना बताते हुए विवाद उत्पन्न करना शुरू कर दिया।
कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के बिरजामु गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार की दोपहर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है। मामले की जानकारी देते हुए घायल इसराइल अंसारी, पिता असगर अंसारी ने बताया कि बिरजामु में उनकी एक पुस्तैनी जमीन है, जिसपर उनका परदादा, दादा व अब उनके पिता व उनका कब्जा है। बीते दो वर्ष पहले उन्होंने उस जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब वे मकान बना रहे थे, तभी से मंसूर मियां और उसके भाई लोगों ने जबरन उस भूमि को अपना बताते हुए विवाद उत्पन्न करना शुरू कर दिया। आज जब वे विद्यालय से अपने घर को लौट रहे थे, तो इसी बीच घर से थोड़ी दूरी पर मंसूर मियां, उसके भाई तस्सवुर मियां व उसके पिता मनिरुद्दीन पहले से ही वहां घात लगाए बैठे थे। जैसे ही वहाँ पहुंचा तो उनलोगों ने मेरे आंख में केमिकल डाल दिया और लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी से मुझ पर हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव करने आई जुबैदा खातून उसके पति, तीन बेटियां व बेटे पर भी हमला कर दिया जिससे वे लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
