Koderma News: हाथियों ने मचाया उत्पात, लोगों में दहशत
वनकर्मियों ने हाथी आने की सूचना वरीय वन पदाधिकारी को दी जिसके बाद हाथी भगाने वाली टीम मौके पर पंहुची तथा हाथी को आबादी क्षेत्र से भगाकर गांव से किनारे जंगल क्षेत्र की तरफ कर दिया।
कोडरमा: हाथियों के झुण्ड से बिछड़े दो हाथियों ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो मे जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने कई किसानो के धान के फसल को रौंद दिया और दो मवेशियों पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों मवेशी बंदरचौकवा निवासी बलराम मेहता का बताया गया है। हाथियों ने धरगावं पंचायत के शेर सिंघा मे उत्पात मचाया और प्रखंड के धोबीयाडीह गांव पंहुचा जहाँ उसने धान की खेती को नुकसान पंहुचाया। ग्रामीणों द्वारा खदेडे जाने के बाद दोनों हाथी पसियाडीह गांव पंहुचा। इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गयी और इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वनरक्षी मनोज मरांडी व वनकर्मी गौतम सिंह भी वहां पंहुचे तथा ग्रामीणों की भीड़ को हाथी से दूर रहने की सलाह दी।

