Koderma News: सीपीएस विद्यालय के छात्रों का जिला स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है: तौफिक हुसैन
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय मंत्री सह सांसद कोडरमा, विशिष्ट अतिथि राम प्रकाश पांडे, निशांत कुमार आदि मौज़ूद रहे।
कोडरमा: भारत विकास परिषद झुमरी तिलैया शाखा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय "चेतन के स्वर" हिन्दी एवं संस्कृत राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में सीपीएस विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में शाइमा इरा, पलक गोस्वामी, रिमी कुमारी, संजीवनी कुमारी, जोया परवीन, खुशी परवीन, अक्षय कुमार, मो. मोसिन अपनी बेहतर प्रस्तुति देकर सबक मनमोहन लिया ।

विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने बताया की इस प्रकार के प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है उन्होंने यह भी कहा की इस प्रतियोगिता में सीपीएस विद्यालय से शामिल ऐसे कई बच्चे है जो मुस्लिम परिवार से संबंधित है लेकिन हिंदी के साथ-साथ संस्कृत भाषा पर आधारित गीत में भी अपनी बेहतर प्रस्तुति देता आ रहा है और इस वर्ष के पूर्व भारत विकास परिषद के प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन देकर जिला से प्रांत [राज्य स्तर] पर भी अपने जिला का परचम लहराया है जोकि विद्यालय परिवार के लिए गर्व की उपलब्धि है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय मंत्री सह सांसद कोडरमा, विशिष्ट अतिथि राम प्रकाश पांडे, निशांत कुमार, अध्यक्ष अरुण ओझा, सचिव विमल पच्चीसिया, कोषाध्यक्ष सी एल पांडे, जूही दास गुप्ता, अजय अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र, धीरज, विनय कुमार बेलू एवं भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विद्यालय परिवार ने हार्दिक धन्यवाद दिया।
