Koderma News: डांडिया पर झूमे ‘एडुमेटा द आई स्कूल’ के बच्चे
कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया
By: Kumar Ramesham
On
निदेशक मधु ने बच्चों को नवरात्र और दुर्गापूजा के आयोजन की जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक मधु कुमारी, एडमिन श्रुति राय, टीचर ज्योति और कशिश ने संयुक्त रूप से किया.
कोडरमा: सहाना रोड स्थित एडुमेटा द आई स्कूल में मंगलवार को स्कूल के बच्चों ने नवरात्र पर डांडिया पेश किया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक मधु कुमारी, एडमिन श्रुति राय, टीचर ज्योति और कशिश ने संयुक्त रूप से किया. निदेशक मधु ने बच्चों को नवरात्र और दुर्गा पूजा के आयोजन की जानकारी दी.
इस दौरान बच्चों ने डांडिया नृत्य पेश किया. कार्यक्रम में अदिति, रिषित, तृष्का, अभिया, अभिनव, रुद्र, काशवी, आद्विक, अपूर्वी, दिव्यांश, सारांश, गर्वित, युवान, श्रेयान, नियान, काशवी आदि बच्चों के अलावा स्कूल निदेशक मधु कुमारी, एडमिन श्रुति राय, शिक्षक ज्योति और कशिश के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे.
Edited By: Subodh Kumar