Koderma News: ज्ञान, संस्कृति और सृजन का उत्सव — मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी में प्रकाशोत्सव का भव्य आयोजन
दीपों का त्योहार ‘दीपावली’ अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह और सृजनात्मकता के साथ मनाया गया
कोडरमा के मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी में दीपावली के अवसर पर भव्य प्रकाशोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दीयों की सजावट, रंगोली, फैंसी ड्रेस और ग्रीटिंग कार्ड जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर दीयों और पुष्पों से जगमगा उठा।
कोडरमा: मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी, डोमचांच में दीपों का त्योहार ‘दीपावली’ अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह और सृजनात्मकता के साथ मनाया गया। पूरा विद्यालय परिसर दीयों की रौशनी, पुष्पों की सुगंध और रंगोलियों के रंगों से निखर उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय निदेशक रजनीश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की दीपावली केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन में उजाला फैलाने का संदेश है। जिस प्रकार दीप अंधकार को मिटाता है, वैसे ही हमें अपने जीवन में नकारात्मकता को दूर कर ज्ञान और सच्चाई का प्रकाश फैलाना चाहिए।
वहीं विद्यालय प्रशासक आर. पी. पांडेय ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा की मां लक्ष्मी आप सभी को ज्ञान, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद दें। दीपावली का यह पावन पर्व आपके जीवन में नई प्रेरणा, ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आए।
शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में दीपावली के आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व हमें सत्य पर असत्य की, प्रकाश पर अंधकार की, और अच्छाई पर बुराई की विजय का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण के अनुकूल और प्रदूषण-मुक्त दीपावली मनाएँ तथा जरूरतमंदों के साथ खुशियाँ बाँटें।
कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को उपहार भेंट कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं ।
