Koderma News: एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचायी जा सकती है: डीसी
जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया संयुक्त आयोजन
कोडरमा में "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान के तहत जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डीसी ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, सिविल सर्जन अनिल कुमार और रेड क्रॉस अध्यक्ष अजीत बरनवाल ने लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जिसमें युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही।
कोडरमा: जिला प्रशासन व रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान के तहत शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन का आयोजन किया गया। प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीसी ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, सिविल सर्जन अनिल कुमार व रेड क्रॉस के चैयरमैन अजीत कुमार बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर डीसी ऋतुराज ने कहा रक्तदान जीवनदान है। उन्होंने मौजूद लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आपका एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। इसलिए नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह
शिविर में लगभग 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिसमें कोडरमा में पांच, जयनगर में 10, व चंदवारा में 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान में युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष पुत्र आदर्श कुमार अब तक 12 वीं बार रक्तदान कर चुका है। इसके पूर्व रेड क्रॉस के टेक्नीशियन श्याम के द्वारा रक्तदाताओ की रक्त जांच, हीमोग्लोबिन, बीपी आदि की जांच की गई। मौके पर मो०जफर, सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।
