मॉडर्न विद्यालय में एजुकेशनल मेले का भव्य आयोजन, 1500 छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन
विधायक डॉ. नीरा यादव ने छात्रों को सही स्ट्रीम चुनने की दी सलाह
कोडरमा स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भव्य एजुकेशनल मेला आयोजित हुआ। मेले में देशभर के 25 से अधिक विश्वविद्यालयों ने भाग लिया और लगभग 1500 छात्रों को 12वीं के बाद की पढ़ाई व करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया।
कोडरमा। जिले के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से भव्य एजुकेशनल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा की विधायक डॉ. नीरा यादव उपस्थित रहीं और उन्होंने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।

एजुकेशनल मेले में देशभर के लगभग 25 महाविद्यालयों एवं संस्थानों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और छात्रों को उच्च शिक्षा से संबंधित मार्गदर्शन व परामर्श प्रदान किया। इस मेले में जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 1500 छात्र शामिल हुए।
मेले में शामिल प्रमुख विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में ग्लोबल रिसर्च ऑफ इंस्टिट्यूशन, यमुनानगर (हरियाणा); एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड; इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, कोलकाता; जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर; आईआईएलएम यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा; मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट (गुजरात); डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी, देहरादून; चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, पंजाब; रूरकी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रूरकी; आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी, झारखंड; आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, झारखंड; सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर-भोपाल; रीवा यूनिवर्सिटी, बैंगलोर; पिंपरी चिंचवड यूनिवर्सिटी, पुणे; कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर; ईस्ट प्वाइंट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, बैंगलोर सहित कई अन्य संस्थान शामिल थे।
छात्रों के लिए यह मेला अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। छात्रों ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टॉल पर जाकर 12वीं के बाद की पढ़ाई, अपने कौशल के अनुरूप विषय चयन, भविष्य की संभावनाओं एवं रोजगार के अवसरों को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने अपने मन में उठे प्रश्न पूछकर अपनी दुविधाओं का समाधान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नीरा यादव ने कहा कि इस प्रकार के एजुकेशनल मेले का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए, ताकि छात्र अपने करियर को लेकर सही निर्णय ले सकें। अपनी क्षमताओं एवं कौशल के अनुरूप सही स्ट्रीम का चयन कर ही छात्र आगे बढ़ सकते हैं। ऐसे आयोजनों से छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन के अवसर प्राप्त होते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने कहा कि छात्र उच्च शिक्षा से जुड़े अपने प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर पाकर काफी प्रसन्न थे और अब वे सही दिशा में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। वहीं विद्यालय की निर्देशिका संगीता शर्मा ने इस एजुकेशनल फेयर को छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि भविष्य में मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों के हित में और भी नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।
