Koderma News: श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में हुआ भव्य साइंस लैंब का उद्घाटन
छात्रों में वैज्ञानिक सोच व कौशल विकसित करने का लक्ष्य
कोडरमा: पानी टंकी जैन मुहल्ला स्थित श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में साइंस लैब का उद्घाटन विद्यालय के संयोजक सुनील जैन छाबड़ा, सह संयोजक पियूष जैन , ईशान जैन, किरण सेठी के कर कमलों द्वारा किया गया।
कोडरमा: पानी टंकी जैन मुहल्ला स्थित श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में साइंस लैब का उद्घाटन विद्यालय के संयोजक सुनील जैन छाबड़ा, सह संयोजक पियूष जैन , ईशान जैन, किरण सेठी के कर कमलों द्वारा किया गया। मौके पर संयोजक सुनील कुमार छाबड़ा और साइंस लैंब के इंचार्ज व्रजेश कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रयोगशाला की मुख्यता (महत्व) अनुभवात्मक शिक्षा, व्यावहारिक कौशल विकास, वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझना, नवाचार को बढ़ावा देना और स्व-निर्देशित सीखने को प्रोत्साहित करना है। जहाँ छात्र प्रयोगों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करते हैं और उसे स्थायी बनाते हैं, जिससे वे वास्तविक दुनिया की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम बनते हैं।

मौके पर सुप्रिया गौरव ,वसंत कुमार मानसी जैन, विनय गिरी, ऋतु जैन जूही सिंह, सौम्या जैन, ममता जैन, चाँदनी कुमारी, प्रतीक्षा सिंह, सूरज प्रकाश, सतीश सिन्हा, शुभम दारूका, अंजली मैम, मुस्कान गुप्ता, मुस्कान सिंह, सनाया मैम, शालनी मैंम, अरुण सर, राकेश शर्मा सर , चौरसिया सर, आयुष सिंह मौजूद थे ।
