गिरिडीह में दर्दनाक घटना: चार वर्षीय मासूम की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मोसफडीह में मासूम की रहस्यमयी मौत से सनसनी, पचम्बा थाना में परिजनों ने दी लिखित शिकायत
गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के मोसफडीह में चार वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के मोसफडीह में एक दिल को झकजोर देने वाली घटना घटित हुई है। यंहा एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है । जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पचम्बा थाना में लिखित आवेदन दिया है । मृतक बच्चे का नाम रीती कुमार वर्मा - पिता राजन कुमार वर्मा बताया जा रहा है । घटना की सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
Susmita Rani is a journalist and content writer associated with Samridh Jharkhand. She regularly writes and reports on grassroots news from Jharkhand, covering social issues, agriculture, administration, public concerns, and daily horoscopes. Her writing focuses on factual accuracy, clarity, and public interest.
