Deoghar News: देवों के देव महादेव नगरी पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा हुए सम्मिलित
शनिवार को देवों के देव महादेव नगरी देवघर में भाजपा जनता पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की।
देवघर : शनिवार को देवों के देव महादेव नगरी देवघर में भाजपा जनता पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की। इस अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राजमहल विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत ओझा भी शामिल हुए।पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने मोबाइल फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना पर दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।

