बंगाली एसोसिएशन ने रविंद्र भवन में मनाया विजोया सम्मेलन
किने दे रेश्मी चुड़ी,नाइले जाबो बापेर बाडी.. नृत्य पर श्रोता झूम उठे
कोडरमा बंगाली एसोसिएशन की ओर से रविवार की शाम विजोया सम्मेलन का आयोजन किया गया। अड्डी बंगला रोड स्थित रविंद्र भवन में आयोजित सम्मेलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ओम्यो विश्वास ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मौजूद समाज के लोगों को शुभ विजोया की शुभकामनाएं दी।
कोडरमा: कोडरमा बंगाली एसोसिएशन की ओर से रविवार की शाम विजोया सम्मेलन का आयोजन किया गया। अड्डी बंगला रोड स्थित रविंद्र भवन में आयोजित सम्मेलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ओम्यो विश्वास ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मौजूद समाज के लोगों को शुभ विजोया की शुभकामनाएं दी। वही सचिव उत्तम चटर्जी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इसके पूर्व पदाधिकारी द्वय द्वारा कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुकों के सम्मान में सेवानिवृत शिक्षक सुनील देवनाथ के निर्देशन में ताप्ती चक्रवर्ती, मौसमी विश्वास, प्रिया बनर्जी, डॉ संगीता प्रसाद सोमा पाल, मिली मित्रा, अरूप मित्रा, विपुल गुप्ता व सुजीत विश्वास द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। साज पर तबला में विकास थापा व अदृज्य विश्वास इनका साथ दे रहे थे। लगभग 3 घंटे के इस कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा अपनी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसमें अंतर घोष द्वारा दुर्गा एलो दुर्गा एलो..., अहना बनर्जी द्वारा आए गिरि नंदिनी..., अंतरा मुखर्जी, प्रियंका दास पाल, प्रकृति घोष, अनुश्री वैद्य, आर्ची दास, राजसी दास व अद्रिजा विश्वास के नृत्य ने लोगों की खूब तालियां बटोरी। वही अभिनंदन राय के गान भी खूब सराहे गए। जबकि नन्ही सी बालिका दोएल टंडन के द्वारा प्रस्तुत नृत्य किने दे रेश्मी चुड़ी,नाइले जाबो बापेर बाडी.. नृत्य पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम के बीच में लूना मित्रा द्वारा गिटार पर प्रस्तुत किए गए रविंद्र संगीत गीत का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। इसके अलावा इंद्राणी मुखर्जी, ताप्ती चक्रवर्ती के द्वारा प्रस्तुत गान भी लोगों को पसंद आया। कार्यक्रम का संचालन संदीप मुखर्जी व सुलग्ना राय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर कल्याण बनर्जी कल्याण मजूमदार, दाशरथी बनर्जी, सुधन्य घोष, आलोक सरकार, समीरन विश्वास, जूही दास गुप्ता सपन दे, तापस दे, पिंटू मजूमदार, दिलीप मजूमदार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन अनूप सरकार ने किया।
विशेष अवार्ड से सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान महिला विंग के पदाधिकारी चंद्रानी सरकार व चैताली चटर्जी के द्वारा मालती पाल व चित्रा मुखर्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि उपासना सामान्तो व अनुष्का विश्वास को एमबीबीएस व डेंटल की डिग्री तथा वर्ष 2024 में पियूष दे व 2025 में जीत रंजन को दसवीं की सीबीएसई रिजल्ट में बेहतर परफॉर्मेंस हासिल करने के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
