Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में जनजातीय गौरव पखवाड़ा की हुई शुरुआत
जनजातीय गौरव और संस्कृति को सहेजने का उद्देश्य
कोडरमा के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा की शुरुआत हुई। छात्रों ने बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर उनके संघर्ष और योगदान को याद किया।
कोडरमा। जिले के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा की शुरुआत की गई । जिसके तहत सोमवार को विद्यालय के प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में छात्रों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जीवन गाथा एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गई। छात्रों ने बड़े ही उत्साह और सुंदर ढंग से बिरसा मुंडा जीवनी के साथ साथ उनके सभी योगदानों को विशेषकर स्वतंत्रता संग्राम में उनकी विषय योगदान एवं आदिवासियों के अधिकारों के लिए उनके योगदानों को प्रदर्शित किया गया।
इस नाटक प्रस्तुति में भाग लेने वाले छात्रों के नाम क्रमशः हैं: अंकित कुमार, रणवीर कुमार, सुनय सहाना, रौशन कुमार, कुंदन कुमार, किमसी कुमारी, अंश कुमार , विवान कुमार और शशि कुमार । विद्यालय के शिक्षक संदीप कुमार एवं शिक्षिका सत्यभामा ठाकुर के मार्गदर्शन में नाटक की प्रस्तुति छात्रों द्वारा की गई। इस जनजातीय गौरव पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य योगदान भारत के जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को उजागर कर जनजातीय कला, संस्कृति और विरासत की जीवंत अभिव्यक्तियों को दर्शाते हुए छात्रों को प्रेरित करना है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विद्यालय में इसी प्रकार कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

