झारखंड में इस बार बनेगी एनडीए की सरकार, राज्य बढ़ेगा आगे: भावना बोहरा
भावना बोहरा ने पूछा, हायर एजुकेशन के लिए बच्चे झारखंड छोड़ क्यों जा रहे बाहर
छत्तीसगढ़ की विधायक भावना बोहरा ने बन्ना और झारखंड सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, कोई बीमार हो जाए तो उसे भी इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. आखिर क्यों? उन्होंने कहा कि अभी झारखंड को जहां होना चाहिए था, वहां नहीं है.
जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ के पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने बन्ना गुप्ता और झारखंड सरकार पर जोरदार हमला किया. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पूछा कि 24 साल हो गए झारखंड को बने. क्या वजह है कि 24 साल बाद भी हायर एजुकेशन के लिए झारखंड के बच्चों को बाहर जाना पड़ रहा है? कोई बीमार हो जाए तो उसे भी इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. आखिर क्यों? उन्होंने कहा कि अभी झारखंड को जहां होना चाहिए था, वहां नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी और मोदी जी के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ेगा.
बिजनेस क्लास डरा हुआ है बन्ना गुप्ता सेः विनोद सिंह
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, विनोद सिंह ने कहा कि शहर का बिजनेस क्लास बन्ना गुप्ता से डरा हुआ है. कई बिजनेसमैन जेल गये हैं. इसलिए वो विरोध नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता दुनिया के इकलौते जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने कदमा में निजी स्वार्थ के कारण सड़क ही बंद करा दी. उन्होंने टाटा स्टील के सहयोग से सोनारी के सभी मैदानों को घेर दिया. बूढ़े-बुजुर्ग पहले इन मैदानों में घूमते थे. अब नहीं घूम पाते. ये सब बन्ना के कारण हुआ. उन्होंने कहा कि सोनारी क्षेत्र में एक कब्रिस्तान हुआ करता था. अब वहां बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया गया है. वोटबैंक जो न करवाए, कम है.
विनोद सिंह ने कहा कि बन्ना अगड़े-पिछड़े की बात कर रहे हैं. यह तो बता दें कि जब हिंदुओं के जुलूस रोके गए, तब मंत्री जी कहां थे? उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने कोविड काल में डॉक्टर्स को जेल भेजा. अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए बन्ना ने हर तरह के कार्य किये. उन्होंने कहाः ऐसा कोई सगा नहीं, बन्ना ने जिसे ठगा नहीं.