Dumka news: बुरु अखड़ा ने दुमका रेलवे स्टेशन का नाम व स्टेशन में उद्घोषणा संताली भाषा में करने का किया मांग
अखड़ा ने कहा कि दुमका आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है
दुमका: परसी अरिचली मरांग बुरु अखड़ा के सदस्यों ने दुमका रेलवे स्टेशन प्रबंधक टी. पी. यादव को ज्ञापन देकर मांग किया कि दुमका रेलवे स्टेशन का नाम भी अन्य भाषा के साथ साथ संताली (ओलचिकी) से भी लिखा जाय। उसके साथ-साथ रेलवे स्टेशन में उद्घोषणा भी संताली भाषा मे भी हो। अखड़ा ने कहा कि दुमका आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां पर संताल आदिवासी बहुयात रहते है। अतः दुमका रेलवे स्टेशन का नाम संताली (ओलचिकी) में भी होना चाहिये और रेलवे स्टेशन में जो उद्घोषणा होती है, वह भी संताली भाषा मे भी अवश्य हो।

इस अवसर पर परेश मुर्मू, सुभाष किस्कू, एमेल मरांडी, राजाधन हेंब्रम, एंथोनी किस्कू, संजीव टुडू, बादल मरांडी, सुनील टुडू, धर्मलाल मुर्मू, सोनेलाल मुर्मू आदि उपस्थित थे
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
