मुलभूत सुविधाओं की कमी की समस्या से जूझ रहे लोग, सरयू राय ने दिया समाधान का भरोसा
सरयू राय के सामने खूंटाडीह की महिलाओं ने बयां किया अपना दर्द
विलास बस्ती, निर्मल बस्ती, खूंटाडीह बस्ती, शंकोसाई एवं गौड़ बस्ती में लोग पानी-बिजली की समस्या को लेकर खासे परेशान हैं जमशेदपुर पश्चिमी सीट से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय जब सोमवार को इन इलाकों में पहुंचे तो हर जगह पानी और बिजली की समस्या के बारे में ही लोगों ने उन्हें बताया.
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विलास बस्ती, निर्मल बस्ती, खूंटाडीह बस्ती, शंकोसाई, गौड़ बस्ती जैसे इलाकों में बिजली, पानी की समस्या को लेकर खासे परेशान हैं. जमशेदपुर पश्चिमी सीट से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय जब सोमवार को इन इलाकों में पहुंचे तो हर जगह पानी और बिजली की समस्या के बारे में ही लोगों ने उन्हें बताया.

कई महिलाओं ने सरयू राय को बताया कि बिजली का मीटर लगाने के लिए अनेक बार बिजली ऑफिस में वो गईं पर कुछ नहीं हुआ. बिजली ऑफिस में पैसा जमा कर चुकी हैं वह. जब जाओ, तब कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें टरका दिया जाता है. एक बार मीटर लगाया गया था. कुछ दिन चला. फिर खराब हो गया. उसके बाद से अब तक कई बार वह बिजली ऑफिस के चक्कर काट चुकी हैं, कोई फायदा नहीं हुआ.
खूंटाडीह बस्ती की महिलाओं ने बताया कि इलाके में पानी है ही नहीं. तीन महीने से लगातार हम लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. हम लोग किसके पास जाएं? कोई सुनता ही नहीं. शंकोसाई और गौड़ बस्ती की महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में कई माह से पानी नहीं है. सबसे बड़ा प्रॉब्लम है पानी ही. कोई सुनता ही नहीं. किसके पास नहीं गये. सबके पास गये. कोई सुनता ही नहीं है.
सरयू राय ने इन्हें आश्वस्त किया कि वो इस दिशा में जो भी जरूरी होगा, करेंगे. इतने दिनों से पानी की समस्या है और उसका समाधान खोजने की कोई कोशिश तक नहीं हुई, इससे पता चलता है कि स्थानीय प्रतिनिधि क्या करते रहे हैं पांच सालों में.
सरयू राय ने उनसे कहा कि पेयजल और बिजली की समस्या का समाधान होगा. पानी के लिए वह टीएसयूआईएसएल से बात करेंगे. बिजली के लिए जेबीवीएनएल के वरिष्ठ अफसरों से बात करेंगे. लोगों ने सरयू राय को यह भी बताया कि बीते पांच साल में अपनी समस्या को लेकर वह कई बार लोगों से मिले लेकिन कोई समाधान नहीं कर सका. अब आपसे ही उम्मीद है. सरयू राय ने लोगों से कहा कि पांच साल पहले भी हमने जल सत्याग्रह के माध्यम से लोगों को पेयजल मुहैया कराया था. इस बार भी आपको मौका देंगे तो पेयजल की समस्या का समाधान सबसे पहले होगा.
