झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान: सरयू राय

सरयू राय ने पूछा, तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है

झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान: सरयू राय
बैठक को संबोधित करते सरयू राय.

सरयू राय ने कहा, अगर आजादनगर में 75 बूथ वाले प्रेशर क्रिएट कर सकते हैं तो 93 बूथ वाले क्यों नहीं. मानगो, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी से बढ़त बना कर चलेंगे तो जीत सुनिश्चित है. बन्ना-राहुल 370 का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अल्पसंख्यक वोट दिखता है

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने शनिवार को कहा कि अगर आजादनगर-मानगो में अल्पसंख्यक समुदाय के 75 बूथों के मतदाता एकजुट हो सकते हैं, इंटैक्ट होकर वोट कर सकते हैं तो 93 बूथों के बहुसंख्यक क्यों नहीं एकजुट हो सकते हैं. क्यों नहीं वो इंटैक्ट होकर वोट करते हैं? उन्होंने जोर देकर कहा कि अब बहुसंख्यकों को एकजुट होना ही पड़ेगा. 

यहां एक विद्यालय में अपनी बात रखते हुए सरयू राय ने कहाः प्रधानमंत्री ने क्यों कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे? योगी जी ने क्यों कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे? इसलिए, क्योंकि बहुसंख्यक लोग एक नहीं रह पाते. कारण जो भी हो, मतदान के वक्त वो छिटक जाते हैं. जैसे अल्पसंख्यक लोग इंटैक्ट होकर वोट करते हैं, वैसे ही बहुसंख्यक लोगों को भी इंटैक्ट होकर वोट करना चाहिए. 

सरयू राय ने कहा कि अगर 75 बूथ वाले प्रेशर क्रिएट कर सकते हैं तो 93 बूथ वाले प्रेशर क्यों नहीं क्रिएट कर सकते? इस पर अब विचार करना होगा. बहुसंख्यकों का वोट इंटैक्ट रखना ही होगा. इसे बंटने से रोकना होगा. उन्होंने कहा कि मानगो, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी से अगर हम लोग बढ़े हुए वोटों से चलेंगे तो जीत तय है. 

सरयू राय ने कहा कि यह सब जानते हैं कि बन्ना गुप्ता, राहुल गांधी की और कांग्रेस ने धारा 370 और 35 ए को हटाने के लिए तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इसका विरोध किया था क्योंकि वो तुष्टिकरण की नीति के हिमायती हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के कानून में परिवर्तन होना चाहिए. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. बन्ना इसका विरोध कर रहे हैं. बन्ना को आजाद नगर का वोट दिख रहा है. इसलिए वह उसकी मुखालफत करते हैं. 

यह भी पढ़ें Koderma News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल 

सरयू राय ने कहा कि झारखंड में लव जिहाद कैसे फैला. संथाल परगना में बच्चियों को टुकड़े-टुकड़े करके किसने फेंका. ये सवाल जनता को जरूर पूछना चाहिए. मानगो नगर निगम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां जो मेयर का चुनाव होना है, उसमें सिर्फ मानगो वासियों को ही लड़ना है. अगर मानगो के बहुसंख्यक लोग एकजुट होकर वोट करेंगे तो मेयर आपका होगा, फंड का इस्तेमाल आप करेंगे. एकजुट होकर वोट नहीं करेंगे तो मेयर उनका होगा.

यह भी पढ़ें Hazaribagh News: कांग्रेस नेता और पूर्व मुखिया उदय साव की गोली मारकर हत्या

डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर सरयू राय ने कहा कि रोगिंग्या मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है साहेबगंज और पाकुड़ में. यह जरूर समझना चाहिए कि उनकी आबादी वहां क्यों बढ़ रही है. जब भाजपा घुपैठियों के कारण डेमोग्राफी चेंज की बात करती है तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि क्या बोकारो, जमशेदपुर और धनबाद में डेमोग्राफी चेंज नहीं हो रहा है. यह समझना होगा कि मुख्यमंत्री किसकी तुलना किससे कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें राजस्व संग्रहण बढ़ाने का एक्शन प्लान तैयार करें सभी विभाग: हेमंत सोरेन

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Bokaro News: जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी में हुए घायल Bokaro News: जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी में हुए घायल
राज्यपाल ने परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि, डॉ. राजेंद्र प्रसाद को किये पुष्प अर्पण 
Sahibganj News: बैंक में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत
Hazaribagh News: कांग्रेस नेता और पूर्व मुखिया उदय साव की गोली मारकर हत्या
3 दिसंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Palamu News: रंगदारी और फायरिंग मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Deoghar News: मोहनपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस 
राजस्व संग्रहण बढ़ाने का एक्शन प्लान तैयार करें सभी विभाग: हेमंत सोरेन
विस चुनाव में राष्ट्र विरोधी शक्तियां रहीं सक्रिय, उच्च स्तरीय हो जांच: प्रतुल शाहदेव
Koderma News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल 
Koderma News: विनोबा भावे विवि के कुलपति का अग्रवाल समाज व प्रेरणा शाखा ने किया स्वागत 
बच्चों के अधिकारों का संरक्षण करना सभी का नैतिक कर्तव्य: बालकृष्ण तिवारी