झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान: सरयू राय

सरयू राय ने पूछा, तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है

झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान: सरयू राय
बैठक को संबोधित करते सरयू राय.

सरयू राय ने कहा, अगर आजादनगर में 75 बूथ वाले प्रेशर क्रिएट कर सकते हैं तो 93 बूथ वाले क्यों नहीं. मानगो, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी से बढ़त बना कर चलेंगे तो जीत सुनिश्चित है. बन्ना-राहुल 370 का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अल्पसंख्यक वोट दिखता है

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने शनिवार को कहा कि अगर आजादनगर-मानगो में अल्पसंख्यक समुदाय के 75 बूथों के मतदाता एकजुट हो सकते हैं, इंटैक्ट होकर वोट कर सकते हैं तो 93 बूथों के बहुसंख्यक क्यों नहीं एकजुट हो सकते हैं. क्यों नहीं वो इंटैक्ट होकर वोट करते हैं? उन्होंने जोर देकर कहा कि अब बहुसंख्यकों को एकजुट होना ही पड़ेगा. 

यहां एक विद्यालय में अपनी बात रखते हुए सरयू राय ने कहाः प्रधानमंत्री ने क्यों कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे? योगी जी ने क्यों कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे? इसलिए, क्योंकि बहुसंख्यक लोग एक नहीं रह पाते. कारण जो भी हो, मतदान के वक्त वो छिटक जाते हैं. जैसे अल्पसंख्यक लोग इंटैक्ट होकर वोट करते हैं, वैसे ही बहुसंख्यक लोगों को भी इंटैक्ट होकर वोट करना चाहिए. 

सरयू राय ने कहा कि अगर 75 बूथ वाले प्रेशर क्रिएट कर सकते हैं तो 93 बूथ वाले प्रेशर क्यों नहीं क्रिएट कर सकते? इस पर अब विचार करना होगा. बहुसंख्यकों का वोट इंटैक्ट रखना ही होगा. इसे बंटने से रोकना होगा. उन्होंने कहा कि मानगो, साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी से अगर हम लोग बढ़े हुए वोटों से चलेंगे तो जीत तय है. 

सरयू राय ने कहा कि यह सब जानते हैं कि बन्ना गुप्ता, राहुल गांधी की और कांग्रेस ने धारा 370 और 35 ए को हटाने के लिए तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इसका विरोध किया था क्योंकि वो तुष्टिकरण की नीति के हिमायती हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के कानून में परिवर्तन होना चाहिए. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. बन्ना इसका विरोध कर रहे हैं. बन्ना को आजाद नगर का वोट दिख रहा है. इसलिए वह उसकी मुखालफत करते हैं. 

यह भी पढ़ें आजसू कल सिल्ली में करेगी जन आशीर्वाद सभा का आयोजन 

सरयू राय ने कहा कि झारखंड में लव जिहाद कैसे फैला. संथाल परगना में बच्चियों को टुकड़े-टुकड़े करके किसने फेंका. ये सवाल जनता को जरूर पूछना चाहिए. मानगो नगर निगम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां जो मेयर का चुनाव होना है, उसमें सिर्फ मानगो वासियों को ही लड़ना है. अगर मानगो के बहुसंख्यक लोग एकजुट होकर वोट करेंगे तो मेयर आपका होगा, फंड का इस्तेमाल आप करेंगे. एकजुट होकर वोट नहीं करेंगे तो मेयर उनका होगा.

यह भी पढ़ें Koderma News: प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारी पूरी, मतदानकर्मी दल रवाना

डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर सरयू राय ने कहा कि रोगिंग्या मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है साहेबगंज और पाकुड़ में. यह जरूर समझना चाहिए कि उनकी आबादी वहां क्यों बढ़ रही है. जब भाजपा घुपैठियों के कारण डेमोग्राफी चेंज की बात करती है तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि क्या बोकारो, जमशेदपुर और धनबाद में डेमोग्राफी चेंज नहीं हो रहा है. यह समझना होगा कि मुख्यमंत्री किसकी तुलना किससे कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें गठबंधन में विचार-आचरण अलग, लेकिन भ्रष्टाचार में सब एक: शिवराज सिंह चौहान

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

भाजपा को पांच साल दीजिये, फिर चमत्कार देखिये: मिथुन चक्रवर्ती भाजपा को पांच साल दीजिये, फिर चमत्कार देखिये: मिथुन चक्रवर्ती
हम जुमला नहीं बोलते, हम जो बोलते हैं वो करते हैं: हेमंत सोरेन
आजसू कल सिल्ली में करेगी जन आशीर्वाद सभा का आयोजन 
अगर हम बंटेंगे तो आलमगीर आलम ही राजा बनेगा: हिमंता बिस्वा सरमा
जेएमएम-कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- खोखले वादों का हुआ रिपिटेशन
Ranchi News: झामुमो ने की प्रेस वार्त्ता, भाजपा पहुंची चुनाव आयोग
15 जिलों में बनाये गए 50 यूनिक बूथों पर दिखेगी झारखंड की संस्कृति
43 विस सीटों के लिए कल सुबह 7 बजे से होगा मतदान, 15 जिलों के प्रत्याशियों का कल जनता करेगी फैसला 
गठबंधन में विचार-आचरण अलग, लेकिन भ्रष्टाचार में सब एक: शिवराज सिंह चौहान
जनता झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी: जेपी नड्डा
भ्रष्टाचार में डूबे नेताओं को जेल भेजेगी भाजपा सरकार: अमित शाह
Hazaribagh News: संजय मेहता का मांडू विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जारी