Hazaribagh News: थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में डोडा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब्त डोडा और वाहन को सुरक्षित रख आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
हजारीबाग(चौपारण): पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व में चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने चौपारण पुलिस बल के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा तस्करी का पर्दाफाश किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजला रंग का स्वीफ्ट डिजायर वाहन संख्या जेएच 01 इपी 4454 में भारी मात्रा में डोडा लेकर चतरा की ओर से चौपारण के तरफ आ रहा है।

मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि यह बरामदगी उनकी टीम की सतर्कता और संयुक्त प्रयास का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में डीएसपी बरही अजीत कुमार बिमल, थाना प्रभारी चौपारण सरोज सिंह चौधरी,सहायक अवर निरीक्षक बादल कुमार महतो और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
पुलिस ने जब्त डोडा और वाहन को सुरक्षित रख आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। बतादें की सरोज सिंह चौधरी बीते 4 अगस्त को चौपारण थाना में नए थानेदार के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ही थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। घाटी में दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के प्रयास से लेकर कानूनी प्रक्रियाओ में भी सार्थक पहल कर रहे हैं।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
