Hazaribagh News: गुलटन भुइयां का शव पेड़ से लटका मिला, चार दिन से था लापता
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
थाना प्रभारी शिवम कुमार गुप्ता अपने दल बल के साथ घटना स्थान पे मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया।
कटकमसांडी (हजारीबाग): प्रखंड के ग्राम पंचायत बाझा अंतर्गत गुलटन भुइयां (उम्र लगभग 25 वर्ष), पिता नेमन भुइयां, बीते चार दिनों से अपने घर से लापता था। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

थाना प्रभारी के पूछे जाने पर बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएगा उसी अनुसार कानूनी करवाई की जाएगी।इधर इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
