Hazaribagh News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने जताया शोक
"दिशोम गुरु का जाना झारखंड की आत्मा का मौन हो जाना है"- मुन्ना सिंह
हजारीबाग: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। झारखंड की राजनीति के इस युगपुरुष के जाने से न केवल एक नेता, बल्कि एक संकल्प, एक विचार और एक आंदोलन की आवाज़ थम गई है। पूर्व सदर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने सोमवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दिशोम गुरु का जाना झारखंड की आत्मा का मौन हो जाना है। उन्होंने न केवल झारखंड राज्य की परिकल्पना की, बल्कि उसे अपने संघर्ष, त्याग और अनगिनत बलिदानों से मूर्त रूप दिया।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
