Hazaribagh News: गाड़ी रोककर टैक्स मांगना व मारपीट के मामले में बीजीआर कंपनी ने थाने में दिया आवेदन, 17 लोग नामजद 30 से 35 अज्ञात पर मामला दर्ज
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी अभी जमीन भी नहीं लिया है हम लोग पर केस कर रहा है, जब कंपनी हम लोग का जमीन ले लेगा तो कंपनी हम लोग को जीना हराम कर देगा। इसलिए हम लोग कंपनी को जमीन नहीं देंगे।
हजारीबाग: बड़कागांव थाना कांड संख्या 200/25 में 17 लोग नामजद तथा 30 से 35 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ जिसमें धारा 191(2)/191(3)/190/126(2)/115(2)/109(1)132/352/351(2)बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ। बता दें की यह मामला 31 जुलाई 2025 को महुगांईकालां बाजारटांड में बीजीआर कंपनी तथा स्थानीय ग्रामीणों के बीच कुछ मामला हुआ था, और 1अगस्त 2025 को बीजीआर कंपनी के पदाधिकारी अवधेश पाल पिता राजेंद्र पाल साकिन+पोस्ट मटपा, थाना कुटुंबा, जिला औरंगाबाद बिहार, वर्तमान लैंड लेंस बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के पदाधिकारी ने बड़कागांव थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि महुगांईकालां बाजारटांड में स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ी रोककर टैक्स मांगना तथा ड्राइवर के साथ मारपीट किया वहीं इस मामले से ग्रामीण क्षुब्ध है और बीजीआर कंपनी के पदाधिकारी के प्रति भारी आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी अभी जमीन भी नहीं लिया है हम लोग पर केस कर रहा है, जब कंपनी हम लोग का जमीन ले लेगा तो कंपनी हम लोग को जीना हराम कर देगा। इसलिए हम लोग कंपनी को जमीन नहीं देंगे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
