Hazaribagh News: आंगों पंचायत में 60 लोंगो को खिलाई गई फाईलेरिया की दवा
मुखिया नीलम मिंज ने बताया कि 10 अगस्त को बूथ पर एवं 11 अगस्त से 25 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मी आपके घर आकर फाईलेरिया से बचाव का दवा खिलाएंगे।
हज़ारीबाग: बड़कागाँव प्रखण्ड अन्तर्गत झारखंड सरकार वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आंगों पंचायत में हाथी पांव (फाईलेरिया) उन्मूलन को लेकर मुखिया नीलम मिंज के द्वारा 61 से अधिक लोगों को फाईलेरिया की दवा खिलाई गई। मुखिया नीलम मिंज ने बताया कि 10 अगस्त को बूथ पर एवं 11 अगस्त से 25 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मी आपके घर आकर फाईलेरिया से बचाव का दवा खिलाएंगे। यह बीमारी मच्छर के काटने से फैलता है इसके संक्रमण से हाथ पांव और अंडकोष अधिक सूजन हो जाती है। उसकी दवा हर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। मौके पर मुखिया नीलम मिंज, सहिया- सेविका सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
