POLITICAL NEWS: सरकार को बदनाम करने की साजिश विफल: साहिल सहाय
पेपर लीक के मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है
उन्होंने कहा कि निजी एजेंसी के जरिए जब परीक्षा होती है तो प्रश्न पत्र लीक होने की घटना सामने आती है। निजी एजेंसी के माध्यम से परीक्षा संचालित करने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया था और यह केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए निर्णय के अनुरूप संचालित हो रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया जाए और सरकार खुद परीक्षा ले।
गिरिडीह: कांग्रेस नेता साहिल सहाय ने कहा कि जैक बोर्ड के मैट्रिक पेपर लीक मामले में विपक्ष की साजिश विफल रही है। कहा कि अजब विडंबना हैं कि जिसने पेपर लीक किया वह आंदोलन में भी शामिल था। पता चल रहा है कि गिरिडीह टावर चौक में मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक में जो छात्र आरोपी रहा हैं वही इसके विरोध में आयोजित आंदोलन में भी था। एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी, इस तरह के छात्र सरकार को पूरी तरह से बदनाम करने की सोची समझी साजिश रचते हैं और कहीं ना कहीं सरकार को बदनाम किया जाता है। उन्होंने कहा कि निजी एजेंसी के जरिए जब परीक्षा होती है तो प्रश्न पत्र लीक होने की घटना सामने आती है। निजी एजेंसी के माध्यम से परीक्षा संचालित करने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया था और यह केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए निर्णय के अनुरूप संचालित हो रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया जाए और सरकार खुद परीक्षा ले। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। पहले भी पेपर लीक होते होंगे, लेकिन तब ये बातें सार्वजनिक नहीं होती होंगी।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
