उपायुक्त के निर्देशानुसार जनता दरबार का आयोजन, समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन
भूमि विवाद और मईया समान योजना की समस्याओं पर चर्चा
By: Mohit Sinha
On
गिरिडीह में जिला नजारत उप समाहर्ता आशुतोष ठाकुर ने जनता दरबार में जिले के नागरिकों की व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं को सुना। शिकायतों में भूमि विवाद, मईया समान योजना, दिव्यांगजन हेतु ट्राई-साइकिल, दाखिल-खारिज, पेंशन, राशन, भू-अर्जन, पेयजल, अबुआ आवास योजना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल थीं। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया।
गिरिडीह: जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला नजारत उप समाहर्ता, आशुतोष ठाकुर ने जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु आए करीब दर्जनों लोगों की शिकायतों और समस्याएं सुनी तथा जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया।
जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से भूमि विवाद, मईया समान योजना से जुड़ी समस्याएं, दिव्यागजन हेतु ट्राई-साइकिल की मांग, भूमि विवाद, दाखिल खारिज, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, राशन, भू अर्जन, पेयजल, अबुआ आवास योजना, शिक्षा विभाग व विद्यालय संचालन से संबंधित मुद्दे, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं अन्य व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आई। इस दौरान आशुतोष ठाकुर ने सभी आवेदकों की समस्याएं सहजता, संवेदनशीलता एवं गंभीरता से सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
Edited By: Mohit Sinha
Tags: Giridih prosperous Jharkhand Mutation Ration Drinking Water education Department Pension Disabled people Abua Housing Scheme Public Court land acquisition District Inspectorate Sub-Collector Ashutosh Thakur personal problems social problems land disputes Maiya Saman Scheme tricycles school operation health facilities application forwarding problem resolution
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
