Giridih News: उसरी नदी में तैरता मिला मजदूर का शव, पुलिस ने लिया कब्जे में
मृतक की पहचान भलसुमिया निवासी नुनूलाल हेम्ब्रम के रूप में की गई.
गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श नगर के कब्रिस्तान स्थित उसरी नदी से एक युवक का शव तैरता हुआ पाया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मृतक की पहचान भलसुमिया निवासी नुनूलाल हेम्ब्रम के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद शव देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वंही मृतक के परिजनों ने बताया की नुनूलाल सोमवार की सुबह ही शौच के लिए नदी के तरफ गया था. इसी दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया. लगभग 48 घंटे के बाद नुनुलाल का शव बरामद किया गया है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
