रांची के अखबार : धनबाद में झामुमो नेता की पत्नी सहित गोली मार कर हत्या, धौनी को धमकी देने वाला अरेस्ट

रांची : प्रभात खबर ने आज पहले पन्ने रिम्स अस्पताल जुड़ी अपनी एक खबर को लीड बनाया है. इस खबर का शीर्षक है: पैसे रहते मशीनें नहीं खरीदीं, मरीज हैं त्रस्त. अखबार ने लिखा है फंड का उपयोग रिम्स प्रबंधन नहीं कर पा रहा है, जो मशीनें खरीदते हैं उसे चलाते नहीं हैं. अखबार ने खबर दी है कि दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो के उम्मीदवार बसंत सोरेन आज नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, बेरमो के लिए कांग्रेस उम्मीदवार 14 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.

अखबार ने खबर दी है कि धनबाद के भौंरा में शनिवार की रात झामुमो नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शंकर रवानी झामुमो के धनबाद महानगर उपाध्यक्ष थे. दो साल पहले उनके बेटे की हत्या कर दी गयी थी और उनके बेटे पर किसी और की हत्या का आरोप था. चतरा के मयूरहंड से एक खबर है लाॅकडाउन में मजदूर नहीं मिले तो जुगाड़ तकनीक से बालू चालने की मशीन बना दी.
हिंदुस्तान अखबार ने भी रिम्स अस्पताल की एक खबर को टाॅप में छापा है. खबर अस्पताल की अव्यवस्था को बताने वाली है, जिसका शीर्षक है: शर्मनाक: रिम्स में कंधे पर शव, गोद में मरीज ढोते हैं परिजन. अखबार ने खबर दी है कि भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए दुमका से लुईस मरांडी को जबकि बेरमो से योगेश्वर महतो को उम्मीदवार बनाया है.
अखबार ने धनबाद में झामुमो नेता की पत्नी सहित हत्या की खबर प्रमुखता से दी है और प्रधानमंत्री के बयान किसान को ही जमीन का मालिकाना हक मिलेगा भी प्रमुखता से दिया है. बिहार चुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया से चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी. नड्डा ने इस दौरान कहा कि नीतीश की अगुवाई में बिहार और आगे बढेगा.
वहीं, अखबार ने लीड खबर दी है: झारखंड में खास उत्पादों की 7564 फैक्टरियां लगेंगी. वोकल फाॅर लोकल के तहत हर जिले में 250 फैक्टरियां लगेंगी.