आज़ादनगर में कथित चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी
पुलिस ने 24 घंटे में खोला पूरा राज, वकार अहमद गिरफ्तार, 1.50 लाख के गहने बरामद
आजादनगर थाना क्षेत्र में कथित चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता वकार अहमद ने ही मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी के कारण सोने के गहनों की चोरी का नाटक रचा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर करीब 1.50 लाख रुपये के गहने बरामद कर लिए।
पूर्वी सिंहभूम : आजादनगर थाना क्षेत्र में कथित चोरी की वारदात का पुलिस ने सोमवार को बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। बागान शाही रोड नंबर 7 स्थित एक घर में चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले की सच्चाई उजागर कर दी। जांच में पाया गया कि जिस वकार अहमद ने खुद को पीड़ित बताते हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही इस पूरे घटनाक्रम का असली आरोपित है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके कब्जे से करीब 1.50 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, शिकायत के बाद सिटी एसपी के निर्देश पर पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने वकार अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसके बयान लगातार बदलते रहे और कई विरोधाभास सामने आए। इस पर जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सच उजागर हो गया।
पूछताछ में वकार अहमद ने स्वीकार किया कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण वह मानसिक तनाव में था। इसी तनाव में उसने 22 तारीख की रात घर में मौजूद सोने के गहने खुद ही अलमारी से निकाल लिए और बाहरी चोरी का नाटक रच दिया। उसने बताया कि घटना की रात पूरी फैमिली सो रही थी और योजना के अनुसार उसने सुबह गहनों के गायब होने का नाटक कर पुलिस को शिकायत दी, ताकि उसे किसी तरह आर्थिक राहत मिल सके। पुलिस ने उसके पास से सोने की एक चेन, चार कानबाली और एक अंगूठी बरामद की है।
