जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था उजागर, लैब टेक्नीशियन बिना सूचना रहे गायब
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की भारी कमी, व्यवस्था CHO के भरोसे
जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति एक बार फिर सामने आई है, जहां डॉक्टरों की कमी के बीच लैब टेक्नीशियन भी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। स्वास्थ्य सेवाएँ CHO के भरोसे चल रही हैं, जिससे मरीज परेशान हैं। यह स्थिति झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सुधार के दावों पर प्रश्न खड़े करती है।
गिरिडीह: गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ का स्वास्थ्य व्यवस्था कितना चुस्त दुरुस्त है यह उनके हाजिरी और गैर हाजिरी से भी पता लगाया जा सकता है। ऐसे भी जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सकों का अभाव है, लेकिन वही चिकित्सीय व्यवस्था को सीएचओ के भरोसे चल रहा है।

वही झारखंड सरकार के बड़े-बड़े दावे रहते हैं कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य दोनों दुरुस्त कर रहे हैं वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ बड़े बिल्डिंग होने के बावजूद वहां स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से नदारत है, ना डॉक्टर है ना दवाई है इसके बाद लैब टेक्नीशियन का भी छुट्टी पर रहना, सरकारी स्वास्थ्य सिस्टम के बारे में बहुत कुछ कहता है।
