IHM रांची में सभागार, कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और सुदिव्य कुमार सोनू ने किया भूमि पूजन, शिक्षा व पर्यटन विकास पर दिए महत्वपूर्ण संदेश
IHM रांची में सभागार, कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास के विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और युवाओं के विकास को लेकर दोनों मंत्रियों ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
रांची : IHM रांची के प्रांगण में सभागार सह कार्यकारी विकास केंद्र एवं बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पर्यटन , कला - संस्कृति , खेल कूद एवं युवा विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया । शिलान्यास सह भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर कॉलेज को छोटा नागपुर स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित करने की मांग सहयोगी मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मांडर के युवाओं का हमेशा से उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा है ।

राज्य को सोना झारखंड बनाने के लिए सामाजिक - सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास जरूरी है , इस मौके पर
पर्यटन , कला - संस्कृति , खेल कूद एवं युवा विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड एक अलग मिजाज वाला राज्य है । इसकी अपनी अलग संस्कृति, अपनी बोली और अपनी भाषा है, लंबे संघर्ष के बाद झारखंड राज्य का गठन हुआ अच्छी बात ये है कि आज के युवा इस भावना को समझते और महसूस करते है, पहले अतिथि सत्कार के क्षेत्र में युवाओं की शिक्षा का भविष्य नहीं दिखता था, लेकिन आज IHM जैसे संस्थान की बदौलत ये धारणा बदल रही है ।
राज्य के युवाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार मिले ये जरूरी है मंत्री ने कहा कि IHM की उड़ान पर पर्यटन विभाग ग्रहण नहीं लगने देगी । पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार बेहतर कार्य योजना के साथ काम कर रही है इस मौके पर IHM के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार, आनंदित भारद्वाज, प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, शमीम अख्तर, आबिद अंसारी, सेरोफ़िना मिंज, नशिमा, शमीमा, बेरनादेत, बंधु टोप्पो, इसरोज, विजय तिर्की, विनोद भगत, सुरेश उरांव, अबूज़र अंसारी, शमशूल, जावेद, प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे ।
