Jharkhand News: चाईबासा MP-MLA कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, मानहानि मामले में सुनवाई आज
2018 में अमित शाह पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर कोर्ट में होंगे पेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 6 अगस्त को चाईबासा की एमपी-एमएलए कोर्ट में एक पुराने मानहानि मामले में पेश होंगे. यह मामला वर्ष 2018 में अमित शाह के खिलाफ दिए गए कथित बयान से जुड़ा है. कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था. प्रशासनिक और कांग्रेस पार्टी स्तर पर तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. सुनवाई के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौटेंगे.
चाईबासा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चाईबासा सिविल कोर्ट में एक मानहानि मामले में पेश होंगे. यह मामला 2018 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है.

राहुल गांधी के आगमन को लेकर प्रशासनिक और पार्टी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वह सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होंगे और उसके बाद तुरंत दिल्ली लौट जाएंगे. उनके लिए टाटा कॉलेज मैदान में हेलीपैड बनाया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
