Bokaro News: नमामि गंगे के तहत दामोदर नदी में चलाया गया सफाई अभियान
कार्यपालक पदाधिकारी ने की लोगों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील
By: Manoj Garg
On

कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि सर्वप्रथम हम अपने घर से स्वच्छता को लेकर एक संकल्प लेते हुए अपने नगर क्षेत्र एवं आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है एवं कूड़ा कचरा को यत्र तत्र ना फेंक इसको लेकर नगर क्षेत्र द्वारा घर-घर से कचरा का संग्रहण भी किया जा रहा है.
बोकारो: बोकारो-फुसरो नगर परिषद द्वारा नमामि गंगे को लेकर फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्थित दामोदर घाट के साफ सफाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, शंकर राम देबोजित कुमार कनीय अभियंता सहित नगर परिषद फुसरो के सफाई मित्र धीरज राम छोटू राम राजू हरि, रवि कुमार महेश कुमार संतोष कुमार जग्गू राम किशन कुमार बबलू कुमार राजेंद्र राम आदि लोगों द्वारा नदी घाट की साफ सफाई के साथ शपथ भी दिलाया गया.

Edited By: Subodh Kumar