बिहार के इन जिलाें में बनेंगी सड़कें, मुजफ्फरपुर जिले में 1097 करोड़ खर्च कर बनेगा पुल

बिहार डेस्क: बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas of Bihar) में सड़क निर्माण के लिए कवायद तेज हो गई है। केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना कोष (Central Road and Infrastructure Fund) के तहत राज्य के 7 जिलों में सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिनमें पटना, छपरा, जहानाबाद, बक्सर, गया और सीवान के 11 सड़कों (120.18 किमी) के चौड़ीकरण तथा मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर अखाड़ा घाट पुल के बगल में 260 मीटर लंबी पुल निर्माण पर 1097.50 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

उधर, ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) ने अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मुहिम को वित्तीय वर्ष 2022-23 से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक जारी रखने तथा वित्तीय साल 2022-23 से वित्तीय साल 2025-26 तक प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन (राज्यांश तथा केन्द्रांश) के ऊपर 15326.68 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। मंगलवार को संपन्न हुई राज्य कैबिनेट (state cabinet) की अहम बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।