बिहार के रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू

पटना: बिहार के रेलवे स्टेशनों (Bihar railway station) को चकाचक करने की तैयारी जोरों- शोरों से चल रही है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक और अहम फैसला लिया है जिसके बाद यात्री सुविधाओं में इजाफा होगा। राज्य के पटना जंक्शन पर और चार एस्केलेटर लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक लिफ्ट भी लगाया जाएगा। बता दें कि पटना रेलवे जंक्शन पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के अंतर्गत आता है, जहां रोजाना तीन से चार लाख यात्री सफर करते हैं। एस्केलेटर और लिफ्ट लग जाने के बाद यात्रियों को खास सुविधा होगी, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को अधिक सहूलियत होगी।

रेलवे यात्रियों (railway passengers) को अधिक सहुलियत देने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर कई विकास परियोजनाओं का काम युद्धस्तर पर हो रहा है। सीपीआरएफ बताते हैं कि रेलवे ने पूमरे में 31 पर एस्केलेटर जबकि 27 स्टेशनों पर लिफ्ट की सुविधा शुरू की है, जबकि बाकी स्टेशनों पर 49 लिफ्ट तथा 14 एस्केलेटर लगाने का काम चल रहा है। पटना और राजेंद्र नगर टर्मिनल के अलावा, पाटलिपुत्र जंक्शन, आरा, बक्सर, गया, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर में एस्केलेटर शुरू किए गए हैं। रेलवे ने धनबाद में छह, मुजफ्फरपुर तथा हाजीपुर में दो-दो एस्केलेटर स्थापित करने का फैसला लिया है।