बिहार को मिलने जा रहा एक और AIIMS, निर्माण हेतु स्थांतरित की गई 81.09 एकड़ जमीन

डेस्क: दरभंगा के लोगों के लिए गुड न्यूज़Good news for the people of Darbhanga) है। जिले में बिहार का दूसरा एम्स (AIIMS) बनने जा रहा है। बीते दिनों मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृपानाथ मिश्रा ने कार्यपालक निदेशक डॉ माधवानंद कार को एम्स निर्माण के लिए 81.09 एकड़ जमीन के कागजात सौंपे। इस दौरान जिले के डीएम राजीव रोशन और डीएमसीएच अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे। एम्स निर्माण के लिए पहले चरण की 81 एकड़ नौ डिसमिल 650 वर्गकड़ी भूमि हस्तांतरित की गई।

जानकारी के मुताबिक, दरभंगा एम्स अस्पताल (Darbhanga aiims hospital) में मरीजों के लिए 750 बेड की व्यवस्था होगी। 1264 करोड़ रुपये खर्च कर इसका निर्माण किया जाएगा। एम्स का निर्माण लगभग 48 महीने में पूरा करना था। मगर ये तय अवधि से काफी ज्यादा लेट हो गया है। दरभंगा एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें, बीएससी नर्सिंग की 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। साथ ही, सुपर स्पेसिलिटी डिपार्टमेंट 15 से 20 की संख्या में होगा। इससे तीन हजार लोगों को रोजगार के अवसर सृजित होंगे।