Perplexity AI करेगा नेताओं के निवेश का खुलासा, शेयर डील अब नहीं रहेगी राज!
समृद्ध डेस्क: Perplexity AI अपने फाइनेंस प्लेटफॉर्म पर भारत में जल्द एक ऐसा नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिसके माध्यम से आम लोग देश के नेताओं की शेयर होल्डिंग्स की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. यह फीचर सीधा अमेरिकी मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें नेताओं द्वारा खरीदे और बेचे गए शेयरों की डिटेल्स सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होती हैं. कंपनी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय यूजर्स के लिए भी एक्टिव हो जाएगी, जिससे वे किसी भी भारतीय नेता के नाम या संबंधित कंपनी के नाम से सर्च कर उनके निवेश की जानकारी पा सकेंगे.
कैसे काम करेगा नया फीचर

फीचर की प्रामाणिकता और चुनौतियां
इस फीचर पर कई यूजर्स ने सवाल भी खड़े किए हैं, खासतौर पर यह कि भारतीय नेता अक्सर अपनी संपत्ति या निवेश अपने नाम पर नहीं रखते, बल्कि रिश्तेदारों या परिचितों के नाम पर रखते हैं. ऐसे में Perplexity AI को सटीक डेटा जुटाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि कंपनी सार्वजनिक दस्तावेजों की शुद्धता पर भरोसा कर रही है. अगर सफल रहा, तो यह फीचर देश में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने में अहम भूमिका निभा सकता है.
लोगों की प्रतिक्रियाएं और संभावित असर
कुछ यूजर्स को आशंका है कि इस फीचर के चलते कहीं सरकार या नीतिनिर्माताओं द्वारा इस प्लेटफॉर्म पर रोक न लगा दी जाए. वहीं कई लोग इसे बेहद जरूरी और सकारात्मक पहल बता रहे हैं, उनका कहना है कि इससे जनता यह जान सकेगी कि उनके चुने हुए नेता किन कंपनियों में कितना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं. ऐसे बदलाव से लोकतंत्र को मजबूती मिल सकती है क्योंकि अब हर आम नागरिक नेताओं की आर्थिक गतिविधियों पर नजर रख पाएगा
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
