राज्यसभा चुनाव में निशिकांत के आग्रह पर सरयू राय का भाजपा को समर्थन, कांग्रेस के लिए बढी मुश्किलें

रांची : झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव में भाजपा को आज तब बड़ी राहत मिली जब निर्दलीय विधायक सरयू राय का समर्थन भाजपा उम्मीदवार दीपक प्रकाश को मिलने का रास्ता साफ हो गया. गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने सरयू राय से आग्रह किया कि वे भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करें जिसे राय ने मान लिया.

श्री सरयू राय जी मेरे परिवार के सदस्य हैं,उन्होंने हमेशा मूल्यों,सिद्धांतों व ईमानदारी की राजनीति की है। मैंने उनको राज्य सभा के १९ जून के चुनाव के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी ,जो राय जी के भी पुराने मित्र हैं को समर्थन देने का आग्रह किया @narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/3U9Nq7K41K
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 13, 2020
Nishikant ji’s tweet matters. I am no more confused. Better get over the confusion rather let it be worst confounded.
यह भी पढ़ें GIRIDIH NEWS: भाकपा माले ने निकाला मार्च, पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप— Saryu Roy (@roysaryu) June 13, 2020
बाद में सरयू राय ने न केवल निशिकांत के ट्वीट को रिट्वीट किया, बल्कि यह भी लिखा कि निशिकांत जी का ट्वीट मायने रखता है. मैं भ्रमित नहीं हूं. सरयू राय के समर्थन से दूसरी सीट पर दीपक प्रकाश का पलड़ा भारी हो जाएगा. चुनाव आयोग ने बाबूलाल मरांडी को भाजपा का वोटर करार दिया है. वहीं, कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह के निधन से भी कांग्रेस उम्मीदवार को वोटों का नुकसान होगा. भाजपा और निर्दलीय या छोटे घटकों को अपनी ओर कर सकती है. पहली सीट पर झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन की जीत तय है. मुकाबला दूसरी सीट पर भाजपा के दीपक प्रकाश व शाहजादा अनवर के बीच है.